कैबिनेट के बाद मातोश्री लौटे Uddhav, शिंदे के वकील ने कोर्ट में की ये मांग | Maharashtra Politics

2022-06-29 23

सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि अयोग्यता कार्रवाई लंबित होने से फ्लोर टेस्ट नहीं रोक सकते. अयोग्यता साबित होगी तो फिर फ्लोर टेस्ट भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि न सिर्फ सरकार अल्पमत में है लेकिन सत्ता में बैठा पक्ष पार्टी के अंदर भी अल्पमत में हैं. हमने यही देखा है कि लोग फ्लोर टेस्ट जल्दी करवाने का अनुरोध करते हैं. लेकिन यह सरकार उसे टालने की मांग कर रही है.

Videos similaires